राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) इन दिनों शाही शादियों (Royal weddings) के लिए मन पसंद जगह बना हुआ है. जब से हवाई सेवाओं का संचालन जैसलमेर से शुरू हुआ है, तब से यहां पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई है. इन दिनों जैसलमेर के होटल सूर्या गढ़ में दो बड़े व्यापारिक घरानों गोयनका और अग्रवाल परिवार की शादी है. इस शाही शादी में मेहमानों का जैसलमेर आना लगातार जारी है. शादी में म्यूजिक परफॉर्मेंस (Music performance) देने के लिए आज पंजाबी सिंगर (Punjabi singer) व बॉलीवुड के रैपर हनी सिंह (Honey Singh) जैसलमेर आए. हनी सिंह ने दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट से आज सवेरे जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर प्रशंसकों ने हनी सिंह को घेर लिया और सभी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े.
यो यो हनी सिंह जल्द ही रिलीज करेंगे अपना नया एल्बम
यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर हनी सिंह आज जैसलमेर पहुंचे. उन्होने जैसलमेर को बहुत ही खूबसूरत बताया. साथ ही यहां के लोग और मौसम को भी शानदार बताया. हनी सिंह ने बताया कि वह बहुत ही जल्द अपना एल्बम लेकर जैसलमेर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने यहां की राजस्थानी भाषा में भी एल्बम बनाने की बात कही. बता दें कि हनी सिंह जैसलमेर में एक शाही शादी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए हैं.
पंजाबी सिंगर हनी सिंह पहुंचे जैसलमेर, शाही शादी में देंगे परफॉर्मेंस